चमोली जनपद के पीपलकोटी के समीप भनरेपानी के पास हुए भूस्खलन के कारण अवरुद्ध बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पैदल यात्रा के लिए अस्थायी रूप से खोल दिया गया है। पिछले 32 घंटों से यहां पर भारी भू स्खलन के चलते हाई वे बाधित था, जिसे NHDCL के अथक प्रयासों से फिलहाल अस्थाई रूप से खोल दिया गया है, हालांकि अभी सुरक्षा के दृष्टिगत सिर्फ पैदल आवाजाही सुचारु की गई है, सैकड़ों तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रूप से दूसरे छोर पर पहुंचाया गया है, पैदल आवाजाही सुचारु होने पर जहां दो दिनों से ज्योतिर्मठ छेत्र में फंसे सैकड़ों तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली है,वहीं पुलिस सुरक्षा के मद्दे नजर पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और यात्रियों को सुरक्षित मार्ग से निकाला जा रहा है।
अभी भी भारी वाहनों व चार पहिया वाहनों की आवाजाही हाई वे से संभव नहीं है। वहीं अब मार्ग को पूर्ण रूप से खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
चमोली पुलिस यात्रियों से अनुरोध कर रही है कि धैर्य बनाए रखें और पुलिस/प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।













Discussion about this post