श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के निर्देश पर मुख्य कार्याधिकारी एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट विजय प्रसाद थपलियाल ने 13-14 सितम्बर को बदरीनाथ मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ साधु-भेषधारी व्यक्ति तीर्थयात्रियों से दान-दक्षिणा ले रहे हैं और भिक्षा मांग रहे हैं, जिससे मंदिर समिति की छवि धूमिल हो रही है।
इस पर रोक लगाने के लिए मंदिर अधिकारियों और कर्मचारियों की एक समिति गठित की गई है, जो नियमित निरीक्षण कर ऐसे व्यक्तियों को मंदिर परिसर से बाहर करेगी। इसके साथ ही प्रसाद की दुकानों के नाम पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने हेतु एक अलग कार्रवाई समिति बनाई गई है।
मुख्य कार्याधिकारी ने कहा कि मंदिर परिसर और मार्ग को स्वच्छ, व्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सुगम बनाने हेतु लगातार निगरानी और कार्रवाई की जाएगी।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post