भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नें आज जश्ने ईद मिलादुन नबी और जुलूस ए मोहम्मदी के सफल आयोजन होने पर नगर के रॉयल कैरिज होटल में सितारगंज की समस्त कमेटीयो के जिम्मेदारों को शॉल उड़ा कर एवं दीनी नक्स देकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने कहा पूरे शहर को तरह तरह की सुन्दर लाइटो से सितारगंज को रोशन किया था और ज़ुलूस ए मोहम्मदी में हजारों की संख्या में लोनो नें शिरकत की उसके बाद भी शहर में शांति पूर्ण तरीके से जुलूस का सफल आयोजन हुआ जिससे प्रभावित होकर जिम्मेदारो कमेटियों का सफल आयोजन और कड़ी मेहनत को देखते हुए आज शहर की सभी कमेटियों को सम्मानित किया गया है उन्होंने कहा सम्मानित करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है बीते वर्ष भी भीम आर्मी नें सभी कमेटियों को सम्मानित किया था। वही जश्ने ईद मिलादुन नबी की कमेटी के सदस्यों ने भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी का धन्यवाद किया है।
सत्येंद्र कुमार जिला।अध्यक्ष भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी उधम सिंह नगर।
मझर अली। कमेटी
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post