हल्दुचौड़ क्षेत्र की लम्बे समय से उपेक्षित समस्याओं को लेकर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय में शनिवार को एक विस्तृत बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, ग्राम प्रधानों और व्यापारियों ने नशे के बढ़ते अवैध कारोबार, छुट्टा गोवंश की समस्या और राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दुचौड़ कट को न खोलने जैसे मुद्दों पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
कनिष्ठ प्रमुख कमल भंडारी ने युवाओं के बीच फैलते नशे के प्रसार को रोकने के लिए पुलिस व संबंधित विभागों से सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने सड़कों पर बढ़ते बेसरा गोवंश को दुर्घटनाओं का कारण बताते हुए प्रशासन से इन्हें गौशाला के माध्यम से सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने की मांग रखी।
ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष गोपाल अधिकारी और व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हल्दुचौड़ कट न खुलने से जनता को हो रही भारी परेशानी को तुरंत हल करने की आवश्यकता बताई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रविवार, 21 दिसंबर को मथुरा पैलेस में दोपहर 2 बजे एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर जनता की मौजूदगी में ठोस प्रस्ताव पारित किए जाएंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post