देहरादून में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) देहरादून शाखा कार्यालय ने होटल रेजेंटा में “मानक मंथन” कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य औद्योगिक सुरक्षा हेलमेट हेतु भारतीय मानक IS 2925 के संशोधन और सुधार पर उद्योग, उपभोक्ता व नियामक संस्थाओं के साथ चर्चा करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल पेटवाल, अतिरिक्त आयुक्त, श्रम विभाग रहे। उन्होंने कार्यस्थलों पर सुरक्षा सुनिश्चित करने में मानकीकरण की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया और बीआईएस प्रमाणित उत्पादों के उपयोग की अपील की।
बीआईएस निदेशक सौरभ तिवारी ने मानकों के अद्यतन और औद्योगिक सुरक्षा उपकरणों की गुणवत्ता सुधार पर प्रकाश डाला, जबकि संयुक्त निदेशक सचिन चौधरी ने IS 2925 के तकनीकी पहलुओं पर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में उद्योग प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों, उपभोक्ता संगठनों और विश्वविद्यालय के छात्रों समेत 60 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और सुझाव दिए कि औद्योगिक सुरक्षा मानकों को और अधिक व्यावहारिक एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जाए।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post