जीएसटी की दरों में कटौती किए जाने को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों अपने-अपने स्तर से बयानबाजी में जुटे हैं। एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है तो वहीं कांग्रेस ने इसको लेकर बीजेपी सरकार पर कटाक्ष किया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ने कहा कि सरकार ने लोगों से उगाही की है और अब कह रहे हैं कि हम बचत पर्व मना रहे हैं।
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि यह कांग्रेस हमेशा जीएसटी के विरोध में रही है। जीएसटी तो उपभोक्ता के हित में है हम उपभोक्ताओं तक पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री का आभार जाता रहे हैं।
महेंद्र भट्ट, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
सुजाता पॉल, प्रवक्ता कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post