कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 6 दिसंबर से अपने दो दिवसीय श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र दौरे पर रहेंगे। दौरे के दौरान वह फरासू में लिफ्ट सिंचाई योजना के कार्यों का शिलान्यास करेंगे और स्वीत गांव में रेल लाइन परियोजना से प्रभावित भू-स्वामियों को मुआवजा राशि के चेक वितरित करेंगे।
शनिवार को डॉ. रावत बूंखाल मेले में प्रतिभाग करेंगे और बूंखाल–कालिंका मंदिर में दर्शन कर क्षेत्रवासियों से भेंट करेंगे। इसके उपरांत वह कई गांवों में जनसंपर्क कर आम जनता की समस्याएं सुनेंगे। साथ ही विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों और चिकित्सा इकाइयों का औचक निरीक्षण तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय आकलन करेंगे।
रविवार को लिफ्ट सिंचाई योजना के शिलान्यास के बाद डॉ. रावत फरासू और चमधार के भूस्खलन क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। हाल ही में उनके प्रयासों से इन दोनों जोनों के ट्रीटमेंट हेतु 90 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे कार्यों की प्रगति का भी जायजा लेंगे।
स्वीत गांव में आयोजित कार्यक्रम में टनल निर्माण से प्रभावित भू-स्वामियों को मुआवजा राशि वितरित करने के बाद डॉ. रावत उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर में नवनिर्मित टाइप-5 आवासीय भवनों का लोकार्पण भी करेंगे।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post