कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विपक्ष पर पेपर लीक को लेकर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कठोर नकल कानून की सफलता और देशभर में उसकी सराहना विपक्षी दलों को हजम नहीं हो रही है, इसलिए वे झूठे प्रचार के जरिए सरकार और आयोग की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
मंत्री ने स्पष्ट किया कि हाल की परीक्षा में पेपर लीक नहीं हुआ था। परीक्षा शुरू होने के 35 मिनट बाद किसी शरारती तत्व ने पेपर का स्क्रीनशॉट बाहर भेजा, जिसे विपक्ष ने लीक करार देकर भ्रम फैलाया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के नकल विरोधी कानून के चलते अब तक 200 से अधिक नकल माफिया गिरफ्तार किए गए हैं और 25 हजार से ज्यादा नौकरियां पूरी पारदर्शिता से दी गई हैं।
सुबोध उनियाल ने कहा कि विपक्षी दल युवाओं को गुमराह कर राजनीति चमकाना चाहते हैं, जबकि सच यह है कि वर्तमान सरकार ईमानदार भर्ती प्रक्रिया और नकल माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आह्वान किया कि सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए सभी दलों को साथ आना चाहिए, न कि झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करना चाहिए।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post