चमोली जिले के थराली क्षेत्र में शुक्रवार रात बादल फटने से भारी नुकसान हुआ। थराली बाजार, कोटदीप और तहसील परिसर में भारी मात्रा में मलबा भर गया, जिससे कई घर और वाहन क्षतिग्रस्त हुए। तेज बहाव के कारण सड़कें तालाब जैसी बन गईं।
सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई, जिसकी मौत की सूचना है। वहीं चेपड़ों बाजार में कई दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं और एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
भारी मलबे के चलते थराली-ग्वालदम व थराली-सागवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं। प्रशासन ने तुरंत एसडीआरएफ को गौचर से घटनास्थल रवाना किया, जबकि बीआरओ सड़क खोलने का प्रयास कर रहा है।
जिला प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए थराली तहसील समेत देवाल और नारायणबगड़ विकासखंडों के सभी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
थराली मे हुए नुकशान का विवरण – 1- थराली बाजार, कोटदीप तहसील थराली परिसर मे काफी मलबा आ गया है तथा घरो मे भी मलबा आ गया है, तहसील परिसर मे कुछ गाड़िया भी मलबे मे दबी है 2- सागवाड़ा गावं मे एक लड़की के भवन के अंदर मलबे मे दबने की सुचना है. 3- चेपड़ों बाजार मे कुछ दुकान मलबे के कारन छतिग्रस्त हुई है एवं 01 ब्यक्ति के लापता होने की सुचना है 4- थराली ग्वालदम मार्ग मिंग्गदेरा मे बंद है 5- थराली सागवाड़ा मार्ग भी बंद है 6- sdrf गौचर से घटना स्थल के लिए रवाना हुई..
सीएम धामी ने ट्ववीट कर कहा कि जनपद चमोली के थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।
इस सम्बन्ध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में है और स्वयं स्थिति की गहन निगरानी कर रहर है। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post