मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में आधारभूत ढांचे, शिक्षा, पर्यटन और धार्मिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कुल 167 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। इसमें सड़कों के सुधार एवं पुनर्निर्माण, स्कूल और सामुदायिक भवनों का निर्माण, हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना, पुलों व हेलीपोर्ट निर्माण तथा मंदिरों के सौंदर्यीकरण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
स्वीकृत योजनाओं के अंतर्गत कोटद्वार, चंपावत, नैनीताल, मसूरी, लोहाघाट और गंगोलीहाट सहित कई क्षेत्रों में मार्गों के डामरीकरण, उच्चीकरण एवं पुनर्निर्माण कार्य किए जाएंगे। हरिद्वार गंगा कॉरिडोर परियोजना के तहत हर की पैड़ी क्षेत्र के घाटों, पुलों और उत्तरी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए बड़ी धनराशि मंजूर की गई है।
शिक्षा और संस्थागत ढांचे के लिए अगस्त्यमुनि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ऑडिटोरियम तथा हल्द्वानी में राज्य विधिक परिषद भवन निर्माण को स्वीकृति दी गई है। वहीं धार्मिक एवं पर्यटन विकास के तहत पिथौरागढ़ में मां नंदादेवी मंदिर के सौंदर्यीकरण और संबंधित मार्गों के निर्माण को मंजूरी मिली है। इसके साथ ही लैंसडौन में हेलीपोर्ट निर्माण और खटीमा में गौशाला निर्माण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।
इन सभी विकास कार्यों के लिए शासनादेश जारी कर दिए गए हैं, जिससे प्रदेश में विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post