हल्द्वानी शहरवासियों के लिए मंगलवार का दिन राहत भरा रहा, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा की दिशा में एक अहम कदम है। इस सेवा से लोगों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी, साथ ही यातायात दबाव और प्रदूषण में कमी आएगी। उन्होंने बताया कि सरकार राज्य के सभी नगरों में आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल परिवहन व्यवस्था विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
परिवहन विभाग के अनुसार, सिटी बस सेवा को चरणबद्ध रूप से शहर के प्रमुख मार्गों पर शुरू किया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी।
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post