गंगोत्री हाईवे पर हर्षिल के समीप धराली में बादल फटा। भारी तबाही की आशंका। जनहानि की आशंका। भारी उफान में आई जालंद्री नदी
बता रहे हैं कि मरने वालों की तादात सौ से अधिक हो सकती है। दोपहर में लोग धराली बाजार में बैठे थे।
स्थानीय निवासी से बात हुई क ई लोगों के मरने की आशंका….आर्मी हर्षिल/पुलिस/Sdrf टीम भटवाड़ी को रवाना किया गया है।
Reported By: Gopal Nautiyal












Discussion about this post