देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेते हुए पत्रकारों के हित में बड़े फैसलों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि प्रेस क्लब भवन निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है और इसे मॉडल भवन के रूप में विकसित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने पत्रकार कल्याण कोष को ₹5 करोड़ से बढ़ाकर ₹10 करोड़ करने की घोषणा की। साथ ही स्वास्थ्य बीमा, सुरक्षा, आवासीय योजनाओं और पेंशन सुविधाओं को मजबूत करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि 2026-27 के बजट में जिला स्तरीय मीडिया सेंटरों के आधुनिकीकरण के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री धामी ने निष्पक्ष पत्रकारिता को लोकतंत्र का मजबूत आधार बताते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय सिंह राणा और उनकी टीम को शुभकामनाएं दीं।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post