मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर घंटाघर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘एकता पदयात्रा’ का शुभारंभ किया और उसमें भाग भी लिया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को स्वदेशी अपनाने तथा नशा मुक्त उत्तराखंड की शपथ दिलाई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल के अदम्य साहस, दूरदर्शिता और राष्ट्र समर्पण की भावना के कारण ही आज भारत एक सशक्त और एकीकृत राष्ट्र के रूप में स्थापित है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2014 से सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है, जो उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

उन्होंने बताया कि राज्यभर में 16 नवंबर तक प्रत्येक जिले में वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें नशा मुक्त भारत, एक पेड़ मां के नाम और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों को जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वॉकथॉन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि भारत की विविधता में एकता की भावना को सशक्त करने का माध्यम है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।
धामी ने कहा कि उत्तराखंड को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने के लक्ष्य की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है और हर नागरिक को इसमें अपना योगदान देना चाहिए।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post