बिहार चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनकी बातों पर पूरे देश को भरोसा है और जहां भी चुनाव हो रहे हैं उसके रिजल्ट आ रहे हैं और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकारी बन रही है। सीएम ने कहा कि सुशासन और डबल इंजन की सरकारों का विकास पहचान बन चुका है। पारदर्शिता पहचान बन चुकी है और बिहार में भी परिवारवाद को लोगों ने नकारा है। जनता ने भ्रम और झूठ को एक किनारे किया है। सीएम ने हमला करते हुए कहा कि दो पार्टियों के युवराज पप्पू भैया और गप्पू भैया इसकी जोड़ी को पूरी तरह से बाहर कर दिया है जो उन्होंने वहां पर झूठा भ्रम की राजनीति को बढ़ाने का काम किया उसको जनता ने सीरियस से निकाल दिया है।
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री
बिहार चुनाव में मिली एनडीए की जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा दावा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश के अंदर भाजपा की सरकार बन रही है। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश समेत जितने राज्यों में अब चुनाव होने सभी राज्यों की जनता इंतजार कर रही है कि इनको यानी की कांग्रेस व अन्य पार्टियों को पूरी तरह से बाहर कर दिया जाए।
पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post