प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पूरे देशभर में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” की शुरुआत की गई। इस खास मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह दून मेडिकल कॉलेज पहुंचे।
दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संबोधन सुना और अभियान से जुड़ी जानकारी ली। मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य और परिवार की सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
सीएम ने बताया कि उत्तराखंड में भी यह अभियान चलाया जाएगा और इसके तहत लगाए जा रहे निशुल्क स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इसे “नए भारत के निर्माण में महिला शक्ति की भूमिका को और मजबूत बनाने वाला प्रयास” बताया।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह अभियान परिवार और समाज को मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।
Reported By : Praveen Bhardwaj












Discussion about this post