कांग्रेस मुख्यालय में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और वरिष्ठ विधायक, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने संयुक्त प्रेसवार्ता करी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के दौरे और उनके द्वारा उत्तराखंड को दिए गए राहत पैकेज को निराशाजनक बताया। कहा कि उत्तराखंड के लिए 12 सौ करोड़ का राहत पैकेज ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी से हमे अपेक्षा थी कि हिमालई राज्यों में हर। वर्ष हो रही आपदा को लेकर एक राष्ट्रीय नीति पर एक रणनीति बनाई जाएगी, लेकिन यहां भी हमें निराशा हाथ लगी।
हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड
उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद प्रदेश के आपदा प्रभावित क्षेत्रों व लोगों के लिए केवल बारह सौ करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान को उत्तराखंड की जनता को निराशा करने वाला बताते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह पहाड़ के लोगों के घाव में नमक छिड़कने जैसा है क्योंकि जिस व्यापकता की आपदा आई है वो २०१३ जैसी आपदा है और उसी तरह का नुकसान पूरे राज्य में में हुआ है और तब आज से बारह साल पहले केंद्र की डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार ने उत्तराखंड के लिए इक्कीस हजार करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज दिया था किंतु आज जो पैकेज मोदी जी द्वारा घोषित किया गया है वो ना केवल नाकाफी है बल्कि उत्तराखंड के प्रति मोदी के प्रेम और लगाव की पोल खोलने वाला भी है।
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post