यूजीसी नेट परीक्षा में 98.206 प्रतिशत अंक हासिल कर सम्पूर्ण भारत में 410 रैंक प्राप्त करने वाली ऋषिकेश गुमानीवाला निवासी सिया गुसाँई को किया माल्यार्पण और अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस जनों ने किया सम्मानित ।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने बताया कि गुमानीवाला निवासी व्यवसायी मनोज गुसांई व गृहणी सुनीता गुसाँई की सुपुत्री कु० सिया गुसाईं ने अपने पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट परीक्षा में
98.206 प्रतिशत हासिल कर सम्पूर्ण भारत में 410 रैंक प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ साथ ऋषिकेश वासियों का भी नाम रोशन किया है, सिया पूर्व में इण्टर मीडियड में भी डीएसबी इण्टर नेशनल स्कूल से टॉप किया था और अब पहले प्रयास में घर पर ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से नेट की परीक्षा पास की यह ऋषिकेश के लिये गौरव की बात है । रमोला ने कहा कि इस सफलता को हासिल करने में सिया के माता पिता का भी बड़ा योगदान है मैं उनको साधुवाद देता हूँ ।

सिया गुसाँई ने बताया कि उसकी सफलता के पीछे उसके माता पिता का विशेष योगदान है क्योंकि मेरे माता-पिता हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते रहे है जिस कारण आज मुझे ये सफलता मिली ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post