चमोली जनपद में छात्र-छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोपी अतिथि शिक्षक यूनुस अंसारी पर शिक्षा विभाग ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। राजकीय इंटर कॉलेज गौंणा के प्रधानाचार्य ने आरोपी शिक्षक का अनुबंध तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उसे सेवा से हटा दिया है।
अभिभावकों की गंभीर शिकायतों के बाद विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक संघ की बैठक बुलाई गई, जिसमें मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने निर्देश जारी करते हुए आरोपी शिक्षक का अनुबंध निरस्त करने के आदेश दिए और प्रकरण में लापरवाही बरतने पर प्रधानाचार्य से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।
इसी के साथ खंड शिक्षा अधिकारी दशोली की तहरीर पर आरोपी यूनुस अंसारी के खिलाफ चमोली कोतवाली में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था में अनुशासनहीनता, छेड़छाड़ या बच्चों की सुरक्षा से जुड़े अपराधों को कतई भी बर्दाश्त नहीं करेगी। स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। उक्त प्रकरण में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करने व ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्कूल स्तर पर निगरानी एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल को और अधिक मजबूत करने के निर्देश अधिकारियों को दे दिये गये हैं। – डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post