अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में विकास भवन ऑडिटोरियम में सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें सहकारिता मंत्री के साथ रानीपुर विधायक आदेश चौहान, सचिव सहकारिता डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे तथा भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा उपस्थित रहे।
बैठक में सहकारिता मंत्री ने सहकारिता समितियों के सचिवों एवं बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी किसानों को अधिकतम लाभान्वित किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों में नए इंपैक्शो के गठन और पैक्स कंप्यूटराइजेशन की प्रगति की समीक्षा की तथा एक माह के भीतर सभी समितियों को डाटा फीड करने के निर्देश दिए। मंत्री ने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने वाली समितियों व बैंक प्रबंधकों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार 22 कार्यक्रम चला रही है। वहीं, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु लखपति दीदी योजना के तहत जनपद में 50 हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहकारिता विभाग की नियुक्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए भी नई व्यवस्था लागू करने की घोषणा की गई।
सचिव सहकारिता डॉ. पुरुषोत्तम ने समितियों को किसानों को ऋण उपलब्ध कराने और लोन रिकवरी पर जोर देने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों व कार्मिकों से लक्ष्य हासिल करने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने पर बल दिया।
बैठक से पूर्व “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत मंत्री व अतिथियों ने विकास भवन परिसर में रुद्राक्ष का पौधारोपण भी किया।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post