सितारगंज के पिंडारी ग्राम में रहने वाली भजन कौर की गाय ब बछिया की मौत रैवीज के कारण हुई।
इस बारे मे भजन कौर ने बताया कि मैं गरीब महिला हूं मेरे घर का खर्चा गाय के दूध से ही चलता था लेकिन अब मेरा कोई सहारा नहीं रहा और मेरे पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति बेअंत सिंह के कुत्ते ने मेरी गाय को काट लिया था जिसके कारण मेरी गाय व बछिया दोनों ही खत्म हो गई तो पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गाय का पीएम हमारे द्वारा कराया गया था इसलिए कंफर्म हो गया कि गाय के मरने का कारण रैबीज ही है और यह कुत्ते के काटने से ही होता है.
भजन कौर निवासी पिंडारी सितारगंज
डॉ जितेंद्र कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी सितारगंज
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post