देहरादून के राजपुर रोड पर मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। वादी यशोर्धन की शिकायत के आधार पर दर्ज मुकदमे में सीसीटीवी फुटेज से दिव्य प्रताप सिंह और एक पुलिसकर्मी की पहचान हुई। आरोपी पुलिसकर्मी को हरिद्वार एसएसपी ने तत्काल निलंबित कर दिया। जांच में हथियार दिखाए जाने की पुष्टि होने पर आर्म्स एक्ट की धारा जोड़ी गई और लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई। घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी सीज कर दिया गया है। आरोपियों को तीन दिन में बयान हेतु नोटिस जारी किया गया है।
अजय सिंह, एसएसपी देहरादून
मामले में राजपुर थाना पुलिस ने खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और गनर कांस्टेबल राजेश सिंह पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बोलेरो को मौके से सीज भी कर दिया है। पूरे प्रकरण के बाद गनर को भी निलंबित किया जा चुका है। आरोप यह भी है कि मारपीट के दौरान गनर ने उनकी शर्ट पर लगे राष्ट्रीय ध्वज पर लात मारी, जिससे मामला और गंभीर हो गया।
राजपुर थाने में दोनों के खिलाफ मारपीट, धमकी, सड़क दुर्घटना और शस्त्र प्रदर्शित करने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है। बोलेरो को सीज कर लिया गया है, जबकि लैंड क्रूजर की भी लोकेशन चिन्हित की जा रही है। पुलिस अब कार्रवाई में जुटी है।
प्रमोद कुमार, एसपी सिटी देहरादून
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post