देहरादून में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिनव शाह की अध्यक्षता में विकास भवन में जिला जल-स्वच्छता मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई तथा सीडीओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीडीओ शाह ने कहा कि हर ग्रामीण परिवार को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। जिन गांवों में विवाद या अन्य कारणों से कार्य रुका हुआ है, वहां डीपीआरओ को स्वयं पहुंचकर स्थानीय प्रधानों से बातचीत कर समाधान निकालने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही थर्ड पार्टी निरीक्षण और सभी कार्यों को पोर्टल पर समयबद्ध तरीके से अपडेट करने को कहा गया।
उन्होंने हर घर जल सर्टीफिकेशन प्रक्रिया तेज करने, ग्राम पंचायतों में नल-जल मित्रों की नियुक्ति और प्रशिक्षण शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। जल गुणवत्ता परीक्षण को नियमित रूप से करने तथा जिन विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवनों में जल संयोजन नहीं है, उनकी सूची तत्काल उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए गए।
जिले में जल जीवन मिशन के तहत कुल 760 योजनाओं में से 734 योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, जबकि 26 परियोजनाओं पर कार्य जारी है। वहीं, हर घर जल सर्टीफिकेशन के 628 गांवों में से 578 में प्रमाणन पूरा कर लिया गया है।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post