देहरादून खेल प्रतिभाओं को नया मंच देने वाली सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी का आज भव्य शुभारंभ किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने किया। वही इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और सरकार खिलाड़ियों को हर संभव अवसर भी उपलब्ध करा रही है। उन्होने बताया की खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन और नेतृत्व की भावना भी विकसित करते हैं। उन्होने कहा की प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है ..
वही सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जनपद की सभी विधानसभा क्षेत्रों से चयनित खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी आगे चलकर मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे, यही कारण है कि खिलाड़ियों में जीत को लेकर खासा जोश भी देखने को मिल रहा है।
नरेश बंसल (राज्यसभा सांसद)
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post