देहरादून स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में टिहरी स्मृति मंच और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को पारंपरिक ईगास महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने भेलों खेला, ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य किया और पुड़ी-पकोड़े खाकर पर्व की खुशियां मनाईं।
कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों की गणेश वंदना और तबला वादन से हुआ। आयोजन में टिहरी स्मृति मंच की अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री विनोद उनियाल, सामाजिक कार्यकर्ता अभिनव थापर, भाजपा नेता ज्योति सिंह बिष्ट और प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह कंडारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
अभिनव थापर ने कहा कि ईगास उत्तराखंड की लोक आत्मा का पर्व है, जो समाज में ऊर्जा और एकता का संदेश देता है। राज्य मंत्री विनोद उनियाल ने कहा कि अब यह पर्व देश-विदेश में भी पहचान बना चुका है और हमारी जिम्मेदारी है कि नई पीढ़ी को इसके महत्व से अवगत कराएं।
इस अवसर पर ज्योति सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति ही राज्य की असली पहचान है, और ईगास जैसे पर्व इसी पहचान को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम का समापन उत्सवमय माहौल में भेलों खेल और पारंपरिक नृत्य के साथ हुआ।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post