देहरादून नगर निगम शहर को साफ सुथरा और सुंदर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में नगर निगम ने कूड़ा उठान की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया है।
नगर आयुक्त नमामि बंसल के अनुसार, पहले घरों से कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी एजेंसी के पास थी, लेकिन लगातार आ रही शिकायतों को देखते हुए अब यह जिम्मेदारी सीधे निगम ने अपने हाथों में ले ली है। नगर निगम द्वारा तैनात पर्यावरण मित्रों को समय पर वेतन और आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे सेवा की गुणवत्ता में सुधार आया है।
नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि इस बार मानसून में जलभराव की स्थिति पहले की तुलना में काफी कम रही। इसका श्रेय नगर निगम की समयबद्ध कार्ययोजना को जाता है, जिसके अंतर्गत जनवरी माह से ही नाले और खालों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया था।
नमामि बंसल, नगर आयुक्त
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post