देहरादून में अब नगर निगम देहरादून ने शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ड्रोन आधारित लाइव मॉनिटरिंग की शुरुआत कर दी है। महापौर और नगर आयुक्त की उपस्थिति में 2 दिसंबर से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह प्रणाली लागू की गई।
25X ज़ूम क्षमता वाले ड्रोन की मदद से जीवीपी प्वाइंट्स, कूड़ा डम्पिंग स्थलों और 15 वार्डों की लाइव निगरानी की जाएगी। साथ ही कारगी चौक स्थित मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन पर वाहनों की आवाजाही पर भी नजर रखी जाएगी।
ड्रोन उड़ान दो शिफ्टों में होगी—
सुबह 8 से 10 बजे (सफाई से पूर्व)
दोपहर 12 से 2 बजे (सफाई के बाद)
आईसीसीसी कंट्रोल रूम में नियुक्त टीम ड्रोन से प्राप्त सूचना के आधार पर संबंधित मुख्य सफाई निरीक्षक को तुरंत अलर्ट भेजेगी। नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य अनुभाग को ड्रोन डेटा पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस नवीन पहल से शहर में सफाई व्यवस्था अधिक सुदृढ़ होगी तथा नगर निगम को समय, संसाधनों और कार्यप्रणाली में सुधार का लाभ मिलेगा।
Reported By: Shiv Nararyan












Discussion about this post