देहरादून के विजय पार्क क्षेत्र में “शिवमहापुराण कथा व रुद्राभिषेक का आयोजन” 16 जुलाई से 26 जुलाई तक किया गया । उल्लेखनीय है की नर्मदेश्वर मंदिर , विजय पार्क में मंदिर समिति के साथ सभी क्षेत्रवासी हर वर्ष सावन के पवित्र माह में शिवमहापुराण का आयोजन करवाते हैं। आज शिवमहापुराण कथा के समापन में मुख्य व्यास जी – पंडित शिवम अवस्थी ने एकादश कथा में शिवजी के 12 ज्योतिर्लिंगों की कथा का वर्णन किया जिसको सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति पूर्वक श्रवण किया। शिवमहापुराण के समापन के उपलक्ष्य में हवन और भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास से भाग लिया।

मुख्य व्यास जी – पंडित शिवम अवस्थी ने शिवमहापुराण कथा व भंडारे में मुख्य यजमान के रूप में आज कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने समापन कथा, हवन व भंडारे में भाग लिया । अभिनव थापर ने कहा कि सावन के पवित्र मास में सभी क्षेत्र के निवासियों का शिवमहापुराण कथा व भंडारे का आयोजन कराना शुभ संकेत है। इससे क्षेत्र के निवासियों को सावन में भगवान महादेव के पूजन के साथ–साथ आपसी सौहार्द का भी मौका मिलेगा और ऐसे धार्मिक आयोजन क्षेत्र में निरंतर होने चाहिए।
अभिनव थापर ने बताया कि इस बार सभी क्षेत्रवासियों ने मिलकर शिवमहापुराण का आयोजन किया जो 16 जुलाई से 26 जुलाई तक निरंतर प्रतिदिन चला। कथा की पूर्णाहुति एवं समापन आज 26 जुलाई को किया गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post