उत्तराखंड क्रांति दल का एक प्रतिनिधि मंडल धराली उत्तरकाशी में आई आपदा के प्रभावितों के चिकित्सीय उपचार के लिए दून हॉस्पिटल देहरादून तथा कोरोनेशन हॉस्पिटल देहरादून में प्रभावितों के लिए क्या व्यवस्था है मुआयना करने के लिए गया l दून अस्पताल में लगभग 50 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें से 20 बेड आईसीयू में वेंटिलेटर सहित तैयार किए गए हैं तथा कोरोनेशन अस्पताल में भी लगभग इतनी ही बेड की व्यवस्था प्रभावितों के लिए की गई हैl जिसमें 24 घंटे उपलब्धता रहेगी l डॉक्टर का एक पूरा पैनल जिसमें फिजिशियन,ऑर्थो, सर्जन आदि सब तैयार रहेंगे l
उत्तराखंड क्रांति दल में केंद्रीय कार्यालय के नंबर जारी करते हुए कहा कि प्रभावितों की देखभाल करने के साथ ही उनके साथ जो भी देखभाल करने के लिए व्यक्ति आएगा उसके रहने तथा खाने की व्यवस्था उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में की गई है तथा अस्पताल प्रशासन को भी उन्होंने वह नंबर मुहैया करा दिए हैं l आगे केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने कहा कि आपदा नीतियों में भी परिवर्तन की आवश्यकता है l
किरन रावत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख तथा घायलों को 5 लाख की आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए l क्योंकि अभी हाल ही में आपदा के लिए 455 करोड़ का बजट उत्तराखंड सरकार को दिया गया है lआगे केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवान ने कहा कि सरकार को पहाड़ी भूभाग के अध्ययन को भी संज्ञान में लेते हुए पहाड़ी क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट बनाने होंगे,क्योंकि वहां पर विस्फोट होने से प्रकृति को नुकसान हो रहा है और इसी कारण यह आपदाएं आ रही है l उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि हम हर तरीके से आपदा प्रभावितों के साथ खड़े हैं जिस भी प्रकार से हो सके हम सहायता के लिए दिन रात तैयार है l
Reported By: Pawan Kashyap












Discussion about this post