देहरादून में दिव्यांगजन और वृद्धजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग द्वारा 4 से 11 दिसंबर तक देहरादून जनपद में विशेष सेवा शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण, स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यकतानुसार व्हीलचेयर, वॉकर, बैसाखी, श्रवण यंत्र, ट्राईसाइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरणों की पहचान की जाएगी। चिन्हीकरण के बाद सभी पात्रों को उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे।
शिविरों की शुरुआत 4 दिसंबर को रायपुर ब्लॉक से होगी। इसके बाद सहसपुर, विकासनगर, डोईवाला, ऋषिकेश, मसूरी और सहिया (कालसी) में कैंप आयोजित किए जाएंगे।
एडिप योजना के तहत दिव्यांगजन और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों का पंजीकरण किया जाएगा। पात्रता के लिए दिव्यांगजन को यूडीआईडी कार्ड की कॉपी व 22,500 रुपये मासिक आय प्रमाण पत्र, जबकि वृद्धजनों को आधार कार्ड और 15,000 रुपये मासिक आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। शिविरों का उद्देश्य लाभार्थियों को आसानी से पंजीकरण कराकर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराना है।
दीपंकर घिल्डियाल, समाज कल्याण अधिकारी
Reported By: Shiv Narayan













Discussion about this post