देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखण्ड, द्वारा दीपावली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति, डांडिया उत्सव और दीपावली मेले का विशेष आकर्षण होगा।
कार्यक्रम रविवार 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे से चौधरी फार्म हाउस, जी.एम.एस. रोड, देहरादून में आयोजित होगा। आयोजन समिति के अनुसार यह उत्सव वैश्य समाज को एकजुट करने, सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से होगा।
मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखण्ड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल होंगे।आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष दीपक सिंघल, प्रदेश महामंत्री रमेश गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री लच्छू गुप्ता, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विशाल गुप्ता और महानगर अध्यक्ष निकुंज गुप्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति, पारंपरिक डांडिया रास और दीपावली मेले में हस्तशिल्प, खानपान स्टॉल और बच्चों के लिये विशेष आकर्षण की व्यवस्था की जाएगी।
लच्छू गुप्ता,प्रदेश संगठन महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखण्ड
सचिन गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तराखण्ड
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post