देहरादून में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने रायपुर ब्लॉक के तपोवन रोड स्थित आवासीय परिसर में बने EVM–VVPAT वेयरहाउस का निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान DM ने वेयरहाउस में सुरक्षित रखी सभी EVM और VVPAT मशीनों का भौतिक सत्यापन, द्विस्तरीय लॉकिंग सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, अग्नि सुरक्षा प्रबंधन और समग्र रख-रखाव की स्थिति का विस्तार से परीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि
सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन हो, किसी भी तकनीकी या भौतिक त्रुटि मिलने पर तत्काल corrective action लिया जाए।
निरीक्षण प्रक्रिया की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए—जैसा कि आयोग के प्रावधानों में निर्धारित है—राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे, जिन्होंने पूरी प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से देखा और संतोष व्यक्त किया।
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post