डोईवाला में हिमालयन हॉस्पिटल, जौलीग्रांट और हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त तत्वावधान में वर्ल्ड हार्ट डे पर जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। ओपीडी में आने वाले लोगों और स्टाफ को हृदय रोग से बचाव और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डॉ. आरएस सैनी ने बताया कि भागदौड़ भरी जीवनशैली, तनाव और प्रदूषण हृदय पर दबाव डालते हैं। डॉ. डीसी जोशी ने कहा कि जीवनशैली में बदलाव और शारीरिक निष्क्रियता हृदय रोग की प्रमुख वजह है। डॉ. अनुराग रावत ने तंबाकू सेवन को हृदय रोग का एक गंभीर कारण बताया।
डॉ. भावना सिंह ने स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की आवश्यकता बताई, जबकि डॉ. अक्षय चौहान और डॉ. कुनाल गुरूरानी ने युवाओं में हृदय रोग की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। डॉ. चंद्र मोहन बेलवाल ने कहा कि हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए नियमित जांच और लक्षणों को गंभीरता से लेना आवश्यक है।
इस अभियान का उद्देश्य लोगों में हृदय रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर रोकथाम के उपाय अपनाने की प्रेरणा देना था।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post