बुल्लावाला गांव में लगातार जंगली जानवरों की आवाजाही से ग्रामीण लम्बे समय से जंगल किनारे हाथी सुरक्षा दीवार बनाये जाने की मांग कर रहे थे, जिसके बाद करोड़ों की लागत से तीन किलोमीटर लंबी दीवार का कार्य शुरू किया गया है। पर यह दीवार कब तक टिक पायेगी, यह कहना मुश्किल होगा।
बता दें कि राजाजी नेशनल पार्क से सटे बुल्लावाला गांव में जंगल किनारे कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा हाथी सुरक्षा दीवार का निर्माण कार्य तो शुरू कर दिया गया है, पर गुणवत्ता को लेकर आये दिन ग्रामीण उंगली उठाने को मजबूर है।
ग्रामीणों की माने तो इस सुरक्षा दीवार में सही मात्रा में न तो सीमेंट मिलाई जा रही है, ओर न ही सही मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि लोकनिर्माण विभाग द्वारा मैटेरियल की गुणवत्ता की लैब जांच कराई गयी है। ग्रामीणों द्वारा बार बार कार्य की गुणवत्ता को सही करने को लेकर सम्बन्धित ठेकेदार को भी बार बार अपील कर चुके हैं। फिर भी कार्य सही तरीके से नही किया जा रहा है।
इस बात को लेकर ग्रामीणों मै रोष है।
परमिंद्र सिंह- ग्राम प्रधान
मगन बिष्ट- ग्रामीण
विनोद रौथाण- वार्ड सदस्य
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post