देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित स्वर्गीय हरवंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल की पूज्य माता जी की रस्म पगड़ी एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संतजनों के सान्निध्य में ब्रह्मभोज और तेहरवीं की रस्में पूर्ण श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुईं।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों समेत कई राष्ट्रीय नेताओं के शोक संदेश पढ़े गए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल भगत कोश्यारी सहित कई सांसद, विधायक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाज के विभिन्न वर्गों से आए लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और बंसल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।
Reported By: Shiv Narayan











Discussion about this post