रुड़की/हरिद्वार
लोगों के जीवन से खिलवाड़ न हो जीवनरक्षक दवाएं सही और उचित दर पर मिले इस बात को ध्यान में रखते हुए रुड़की में ड्रग कंट्रोल विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमार कार्यवाही की ।
छापेमार कार्यवाही के दौरान 5 मेडिकल स्टोर में गंभीर अनिमियत्ताएँ पाई गई है जिसके चलते इन पांचो मेडिकल स्टोर के लाइसेंस को टीम के द्वारा निरस्त किए जाने की तैयारी की जा रही है।
इस दौरान टीम ने पांच दवाओं के सैंपल भी लिए हैं। कुछ मेडिकल स्टोर संचालक अपना मेडिकल स्टोर बंद कर फरार हो गए।
गौर तलब है कि कि ड्रग्स कंट्रोल विभाग की टीम ने डीडीसी हेमंत सिंह नेगी के नेतृत्व में रामपुर चुंगी क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स,थोक विक्रेताओं व दवा निर्माण कंपनियों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने रामपुर क्षेत्र के आसपास 20 से अधिक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए पाँच जीवन रक्षक दवाओं के सैंपल लिए। मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट ना होने व गलत तरीके से दवा रखने आदि सहित अन्य गंभीर अनियमिताएं टीम को मिली जिसके चलते 5 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस निलंबित किए जाने की संस्तुति की गई है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक दवा निर्माण कंपनी का भी औचक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण में कई कमियां पाई गई जिन्हें तुरंत सुधारने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी गई कि भविष्य में मानको के अनुरूप कार्य नहीं किया गया तो कंपनी का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा।
अनीता भारती (ड्रग इंस्पेक्टर हरिद्वार)
Reported By: Ramesh Khanna











Discussion about this post