उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में जिला न्यायालय देहरादून से नशा उन्मूलन एवं विधिक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति मनोज तिवारी ने युवाओं से नशे के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और सजग इंडिया के प्रयासों की सराहना की।
रैली का शुभारंभ नवनिर्मित जिला न्यायालय भवन से हुआ और पलटन बाजार होते हुए गांधी पार्क तक निकाली गई। कार्यक्रम में न्यायाधीशगण, बार एसोसिएशन, जिला प्रशासन, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और सामाजिक संस्थाओं के लगभग 2500 प्रतिभागी शामिल हुए।
देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने NALSA योजना के तहत नशा पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी। वहीं, सजग इंडिया के ललित मोहन जोशी ने 15 वर्षों से चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान की रूपरेखा साझा की और कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर शिक्षा और सकारात्मक गतिविधियों में जुड़ना चाहिए।
प्रतिभागियों ने तख्तियाँ और नारे लगाकर समाज में नशा उन्मूलन और स्वस्थ, सशक्त राष्ट्र निर्माण का संदेश फैलाया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post