खटीमा/रुद्रपुर: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले से दुबई नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खटीमा और रुद्रपुर के दो एजेंटों के झांसे में आकर दुबई गए चार युवक वहां फंस गए हैं। युवकों ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अपनी आपबीती सुनाई है और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है।
पानी की पैकिंग के नाम पर भेजा, वहां बनाया बंधक पीड़ित युवकों ने वीडियो में बताया कि उन्हें खटीमा और रुद्रपुर निवासी दो एजेंटों ने ‘पानी की टूटी पैकिंग’ के काम का झांसा देकर दुबई भेजा था। इसके बदले एजेंटों ने उनसे मोटी रकम भी वसूली। लेकिन दुबई पहुँचते ही हकीकत कुछ और निकली। वहां पहुँचते ही एजेंट ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए। जब युवकों ने काम की शर्तों और वेतन को लेकर विरोध किया, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच, भारत लाने के प्रयास तेज वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। इस मामले में मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
खटीमा पुलिस की कार्रवाई: खटीमा कोतवाली पुलिस को तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यूपी पुलिस से संपर्क: चूंकि एजेंटों के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं, इसलिए रामपुर (यूपी) पुलिस को भी मामले से अवगत कराया गया है।
एजेंटों की पहचान: पुलिस एजेंटों की तलाश कर रही है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके।
रेस्क्यू ऑपरेशन: प्रशासन और पुलिस विभाग पीड़ितों को सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए दूतावास और उच्च अधिकारियों के माध्यम से संपर्क साध रहे हैं।
सावधानी की अपील: पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर किसी भी अनाधिकृत एजेंट के झांसे में न आएं। किसी भी लेनदेन से पहले एजेंट के लाइसेंस और संबंधित कंपनी की पूरी जांच अवश्य कर लें।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post