शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने सभी जिलों से निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण की रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए और आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए पुस्तकों की खरीद हेतु टेंडर प्रक्रिया तुरंत शुरू करने को कहा।
डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार राजकीय विद्यालयों के छात्रों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, अभ्यास पुस्तिकाएं, गणवेश, स्कूल बैग आदि उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के कुछ स्कूलों में पुस्तकों की आपूर्ति न होने की शिकायतें मिली हैं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त स्कूलों के पुनर्निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को ऑनलाइन समीक्षा कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, आउटसोर्स के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश भी दिए गए।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post