सूचना एवं लोक संपर्क विभाग मुख्यालय में आयोजित समारोह में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री मुकेश कुमार को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम में अपर निदेशक सूचना आशीष कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि मुकेश कुमार ने विभाग में 36 वर्ष की निष्ठापूर्ण सेवा दी है। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा सभी कर्मचारियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने कहा कि कुमार का सहज और समर्पित व्यक्तित्व विभाग के लिए हमेशा यादगार रहेगा। उप निदेशक मनोज श्रीवास्तव ने हरिद्वार जिला सूचना कार्यालय में उनकी सेवाओं से जुड़े संस्मरण साझा किए।
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कैलाश रावत ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विभाग उनकी दीर्घ सेवाओं के लिए सदैव आभारी रहेगा। इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रशासनिक अधिकारी विजय कुमार ने किया।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post