ऋषिकेश के लालतप्पड़ क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इलाके से गुजरने वाले हैं। जब पुलिस ने लालतप्पड़ बैरियर पर उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि एक बदमाश जंगल की ओर फरार हो गया।
घायल बदमाशों को सीएचसी डोईवाला में प्राथमिक उपचार के बाद जौलीग्रांट अस्पताल रेफर किया गया। सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश दून चिकित्सालय के सामने हुई हालिया फायरिंग के मुख्य आरोपी हैं। दोनों पर हत्या के प्रयास का मामला कोतवाली नगर में दर्ज है। मौके से एक स्कूटी, दो तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए गए।
घायल बदमाशों की पहचान सोहेल खान (25) पुत्र नूर मोहम्मद निवासी ईसी रोड, करनपुर देहरादून और शानू (23) पुत्र नौशाद निवासी चावला चौक, नालापानी रोड, करनपुर देहरादून के रूप में हुई है।
इधर, एसएसपी अजय सिंह ने देर रात जोगीवाला चौकी पहुंचकर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग अभियान की भी समीक्षा की।
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post