उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अर्बन नक्सल गैंग’ को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य तेजी से विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन कुछ अर्बन नक्सल गैंग के लोग प्रदेश में जिहादी मानसिकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि सरकार ऐसे लोगों के मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने देगी — चाहे उसके लिए कुछ भी करना पड़े।
दरअसल, यह बयान मुख्यमंत्री ने युवाओं को नौकरियां देने के लिए आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान दिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश की युवा पीढ़ी को सशक्त बनाने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रही है और आगे भी लेती रहेगी। इसी संबोधन के दौरान सीएम धामी ने हाल ही में हुए पेपर लीक प्रकरण से जुड़े छात्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि आठ दिनों तक चले उस आंदोलन के पीछे अर्बन नक्सल गैंग का हाथ था।
सीएम ने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए संकल्पित है, लेकिन कुछ तत्व राज्य में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में तेज़ी से विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो इस विकास के विरोधी हैं और अनावश्यक रूप से बाधाएं खड़ी करने का प्रयास कर रहे हैं।
पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post