प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स से जोड़े जाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। पहले दो वित्तीय वर्षों में दो लाख युवाओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए भारत स्काउट गाइड के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, सभी शिक्षण संस्थानों में स्काउट गाइड की इकाइयां स्थापित करने की ठोस कार्ययोजना तैयार की जाएगी, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ अनुशासन और नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी मिल सके।

भारत स्काउट एंड गाइड उत्तराखंड के प्रादेशिक अध्यक्ष एवं विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने भोपालपानी, देहरादून स्थित स्काउट गाइड प्रादेशिक कैंपिंग सेंटर में परिषद की विशेष बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में स्काउट्स एंड गाइड्स की संख्या दो लाख तक पहुंचाई जाएगी और इसे सभी निजी व राजकीय विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू किया जाएगा।
बैठक में स्काउट्स एंड गाइड्स की वार्षिक गतिविधियों की समीक्षा और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर डॉ. रावत ने स्काउट्स एंड गाइड्स की ई-मैगजीन का विमोचन किया और कैंपिंग सेंटर की मल्टीपल वॉल लाइन का लोकार्पण भी किया। बैठक के उपरांत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न जनपदों के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post