उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते आमजन जीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, एक ओर ग्रामीण इलाकों में धान की खड़ी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है तो वहीं थराली-कुराड़-पार्था, थराली -डुंग्री,कर्णप्रयाग-ग्वालदम मोटर मार्ग जगह जगह मलवा पत्थर आने से कई घंटे बंद रहा , जिस कारण राहगीरों को आवागन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं थाला मे भगोत सिंह बिष्ट की गौशाला के उपर ग्रिफ का पुश्ता धंस गया जिस कारण गौशाला से लेकर आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है, वही तलवाडी स्टेट में गंगाराम, गोपाल राम की मकान एवं गौशाला तथा हरतौली में प्रेम सिंह चिनवान तलवाडी बाजार में खुशाल सिंह बिष्ट की मकान को भूस्खलन की जद में आने से खतरा पैदा हो गया है ।
पिंडर नदी उफान पर होने के चलते पिंडर नदी का पानी शिशु मंदिर थराली,रामलीला मैदान, बेतालेश्वर महादेव मंदिर, पिंडर पब्लिक स्कूल तथा कई घर व व्यापारियों के गोदाम जलमग्न हो गए हैंं, जिसके चलते लोगों में खासा दहशत का माहौल बना हुआ है।
भगवती प्रसाद गोस्वामी, प्रधानाध्याप शिशु मंदिर, थराली
पुष्कर गिरी महाराज, महंत, थराली
Reported By: Praveen Bhardwaj












Discussion about this post