सीमांत क्षेत्र ज्योतिर्मठ के आसपास की पहाड़ियों पर दावानल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, भ्यूंडार वैली कंपार्टमेंट 2 के आसपास 72घंटों से लगी आग अभी बुझी नहीं कि नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क कार्यालय ज्योर्तिमठ के ठीक सामने थैंग गांव के ऊपर चिनाप वैली की पहाड़ियों में आग लगने से वन विभाग को दोनों छोरों पर आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है..
थैंग गांव के ऊपर धधक रही इस आग से धुंए का गुबार ज्योर्तिमठ से साफ नजर आ रहा है, बारिश ओर बर्फबारी के बिना सूखी वीरान पड़ी इन पहाड़ियों में आग बेकाबू होकर धधक रही है, स्थानीय लोगों फायर वाचरों के साथ वन कर्मियों को आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है…
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post