गदरपुर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान फौजी खेमरी रामपुर निवासी ध्यान सिंह नेगी के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 60 से 65 वर्ष बताई जा रही है।
घटना एन एच 74 जाफरपुर–गदरपुर मार्ग पर हुई, जहां तेज गति से आ रहे डंपर ने बाइक सवार ध्यान सिंह नेगी को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक के आंतरिक अंग बाहर आ गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Reported By: Rajesh Kumar












Discussion about this post