देहरादून में आयोजित गोरखा दशैं-दीपावली महोत्सव एवं राजकीय मेला-2025 का रविवार को भव्य समापन हुआ। वीर गोरखा कल्याण समिति द्वारा आयोजित इस वार्षिक आयोजन ने गोरखा समुदाय की संस्कृति, परंपराओं और आपसी सौहार्द को सशक्त संदेश दिया।
समापन समारोह में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। महिला नृत्य समूह द्वारा “देउरालिलाई फूल पाती धजा” गीत पर प्रस्तुत नृत्य और प्रतिभा डांस अकादमी की प्रस्तुति “तलवारों पे सर वार दिया” ने सभी को भावविभोर कर दिया। वहीं पारंपरिक खुकरी नृत्य और कौडा नृत्य ने भी कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
कार्यक्रम में दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अतुल कटियार, समिति के संरक्षक ई. मेग बहादुर थापा, लेफ्टिनेंट जनरल राम सिंह प्रधान, अध्यक्ष कमल थापा सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
समिति के महासचिव विशाल थापा ने प्रशासन, बिजली विभाग, अग्निशमन विभाग एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह आयोजन गोरखा संस्कृति, पहनावे और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में एक पहल है।
कोषाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी टेकू थापा ने सभी कलाकारों, प्रायोजकों और स्वयंसेवकों को मेले की सफलता में योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
Reported By: Arun Sharma













Discussion about this post