देहरादून के चीडबाग स्थित शौर्य स्थल पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर वीरगति प्राप्त सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। समारोह का आयोजन उत्तराखंड सब एरिया द्वारा किया गया।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कारगिल युद्ध के वीर जवानों के अदम्य साहस और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि राष्ट्र सदैव वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इन शूरवीरों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में योगदान दें।
समारोह में मेजर जनरल एमपीएस गिल, रियर एडमिरल पियूष पॉसी, ब्रिगेडियर आरएस थापा सहित तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक, वीर नारियाँ, छात्र, एनसीसी कैडेट्स और सैन्य अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई जिसमें 120 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर उत्तराखंड सब एरिया और भारतीय सेना की विभिन्न इकाइयों द्वारा राज्यभर में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य शहीदों के बलिदान को सम्मानित करना और युवाओं में राष्ट्रीय भावना को प्रोत्साहित करना है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जरनल गुरमीत सिंह, (सेवानिवृत्त) उत्तराखंड
Reported By: Shiv Narayan












Discussion about this post