विकासनगर- जन संघर्ष अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि कल गोवर्धन पूजा के अवसर पर महा. राज्यपाल द्वारा गोवंश की पूजा- अर्चना की,जोकि अच्छी बात है ,लेकिन उनका दायित्व बनता है कि गोवंश के संरक्षण ,इनके स्वास्थ्य, दुर्घटना के कारण सड़क में कराहते गोवंश व इनके कल्याण के बारे में कुछ सोचें यानी धरातल पर कुछ रचनात्मक कार्य करने की दिशा में काम करें |
नेगी ने कहा कि सिर्फ औपचारिकता पूर्ण करने के उद्देश्य से ये पूजा- अर्चना तब तक बेकार है, जब तक कूड़े के ढेर में गंदगी, कांच, पॉलिथीन, कील व न जाने क्या-क्या विषैले पदार्थ खाकर अपना गुजर- बसर कर रही इन गायों (गोवंश) के बारे में सोचना होगा, सड़कों पर स्थापित हो चुके आवारा पशुओं (गाय- सांड) के साम्राज्य, सैकड़ो लोग इन आवारा पशुओं के हमले से घायल हो चुके व अकाल मृत्यु का ग्रास बन चुके, किसानों की फसल चौपट होने के नुकसान के बारे में सोचना होगा कि कैसे इन सब चीजों से पार पाया जाए |
सरकार को भी इस दिशा में ठोस पहल करने की आवश्यकता है | मोर्चा ने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ साल में एक दिन औपचारिकता पूर्ण करने से बेहतर है कि इनके लिए ठोस रचनात्मक कार्य किया जाए |
जन संघर्ष अध्यक्ष, रघुनाथ सिंह नेगी
Reported By: Arun Sharma












Discussion about this post