हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा शिवमूर्ति, रेलवे स्टेशन के निकट , हरिद्वार में वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का दूसरे चरण की शुरुआत की।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ को बेनकाब कर दिया है जिसके तहत आज दूसरे चरण में हस्ताक्षर अभियान चलाकर वोट चोर गद्दी छोड़ के संकल्प को दोहराया।
पूर्व विधायक रामयश सिंह और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि चुनाव आयोग को चाहिए कि जनता को यह सुनिश्चित करें कि चुनाव पारदर्शी ढंग से करायें जाएंगे।
महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंजू मिश्रा और महिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग जैसी स्वायत्तशासी संस्था को कमजोर कर लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।
पार्षद हिमांशु गुप्ता और विवेक भूषण विक्की ने कहा कि आमजनता अब भाजपा और चुनाव आयोग के नापाक गठबंधन को समझ चुकी है और आने वाले दिनों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता
मनोज सैनी
Reported By: Praveen Bhardwaj













Discussion about this post